Link is available here. If you like don’t forget to subscribe to connect with more poems in future 🌸🌸🌸
Category Archives: Uncategorized
पलट के कह दे एक बार थोङा ठहर जा।
मैं टूटी हूँ मैं बिखरी हूँ अपना साथ देकर मुझे संवार जा न हुआ कर मुझसे खफा मेरी डूबती नैया का मांझी बन जा खो गयी है मेरी मुस्कुराहटे मेरा हमराही बनकर मेरी खुशी बन जा वादा किया है न रोने का अब तू खुद मेरी आँख का आंसू बनके न आ उदासी में कहतीपढ़ना जारी रखें “पलट के कह दे एक बार थोङा ठहर जा। “
वादे से बंधी हूँ रो भी नहीं पाती।
तू मुझे कभी कभी नहीं समझता और मैं तुझे समझा नहीं पाती क्या महसूस करती हूँ अकेले बैठे कभी कभी तुझे बता नहीं पाती तुझसे जाने का कहकर खुद से ही रूठ के बैठ जाती रोना चाहती हूँ जी भरके वादे से बंधी हूँ रो भी नहीं पाती। -आस्था गंगवार
रब की मेहर है जिन्दगी।
भीङ में भी तन्हा थी मैं खुद से ही कुछ खफा थी मैं जिन्दगी से नाराज थी मैं उङने को आसमानों में बेताब थी मैं कैसे लगते पंख उङानो को जब किस्मत से भी हताश थी मैं हर तरफ इम्तिहान की बारिश खुद को साबित करने की ख्वाहिश जिन्दगी में कुछ अधूरापन है उसको समझनेपढ़ना जारी रखें “रब की मेहर है जिन्दगी। “
जिन्दा हूँ मैं आज भी तुझमें कहीं।
जिन्दा हूँ मैं आज भी तुझमें कहीं यकीन है मुझे अब भी यही कभी कभी तेरे संग बिताये लम्हे याद आते हैं कभी चेहरे पर मुस्कान तो कभी आँखों में नमी दे जाते हैं वह एहसास जब तू साथ था आज भी है रखा है उसको दिल में दबा के कहीं जिन्दा हूँ मैं आजपढ़ना जारी रखें “जिन्दा हूँ मैं आज भी तुझमें कहीं। “
तू ही मेरा रहबर तू ही तो सुकून है।
तू ही मेरा रहबर तू ही तो सुकून है तू ही मेरे जीने की एक आरजू है मै भी हूँ मुकम्मल साथ जो तू है तू भी है मुकम्मल तूने पाया मुझको जो है तू ही मेरी शाम तू ही तो सुबह है तू ही मेरे जीने की एक वजह है तू ही मेरा रहबरपढ़ना जारी रखें “तू ही मेरा रहबर तू ही तो सुकून है। “
यूंही मेरे दिल में एक ख्याल आया।
यूंही मेरे दिल में एक ख्याल आया खुदा की अदालत में हमने क्या न्याय पाया खुदा ने हमारी किस्मत में हजारो गम लिख दिये पर हमने कभी अपना हाल-ए-दिल बयां कर पाया बस यूंही मेरे दिल में एक ख्याल आया हमने खुदा से अपने गम दूर करने की गुजारिश की लेकिन क्या खुदा मेरी गुजारिशपढ़ना जारी रखें “यूंही मेरे दिल में एक ख्याल आया। “
बदल जाती है किस्मत।
बदल जाती है किस्मत जब कोई न साथ देता है जिन्हे अपना समझते है वही दुत्कार देता है मैने उनके लिए अपनी जिन्दगी कुर्बान कर दी पर उन्होने मुझे फिर भी अहमियत न दी अपनो को अपना समझकर मैंने दिल लगाया अपनो ने मेरे दिल को खिलौना पाया खिलौना समझकर मेरे दिल को कितना सताया पढ़ना जारी रखें “बदल जाती है किस्मत। “
इंसान को हँसना और जीना सिखाता है।
आँखों से बहते जज्बात जो बनके मोती समझने वालो के लिए दर्द की निशानी न समझने वालो के लिए सिर्फ बहता पानी इंसान ने चेहरे पर नकाब पहना है जो वह नही है वह होने का हिजाब पहना है जमाने के दस्तूरो की चादर ओढ के बैठा है अपनो के दर्द से अब मुँह फेरपढ़ना जारी रखें “इंसान को हँसना और जीना सिखाता है। “
तू शामिल हुआ जिन्दगी में तो वजह मिल गयी।
तू शामिल हुआ जिन्दगी में तो वजह मिल गयी लगने लगा है एेसा कि मुकम्मल मैं हो गयी तू न था तो लगता था अधूरी सी थी मैं तू मिला तो लगता है मेरी दुआ कबूल हो गयी जिन्दगी साया है गम का भी और खुशी का भी तू साथ है तो सारे जहाँपढ़ना जारी रखें “तू शामिल हुआ जिन्दगी में तो वजह मिल गयी। “