सजा के अपने ओठों पर,
आओ तुम्हें मैं गीत बना लूं।
मुस्कुरा दो देखकर तुम,
आओ तुम्हें मैं गुनगुना लूं।
भुला दो अपने गम पुराने,
आओ तुम्हें मैं महफिल बना लूं।
इकलौता दिल मुझको दे दो,
आओ तुम्हें मैं जिंदगी बना लूं।
तुम मिले तो हुयी दुआ कबूल,
आओ तुम्हें मैं खुदा बना लूं।
-आस्था गंगवार ©
खूबसूरत
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Nyc 💐👌👌
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Kya bat he amazing ☺
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति