हजारो बार हार जाना
जीतने का हौसला न छोङना
सफलता का अध्याय लिखने को
एक बार फिर से प्रयत्न करना
घोर निराशा की घटा छाए
जीवन में चाहे अन्धकार भर जाए
जीवन है संग्राम युद्ध करते रहना
आशा की किरण से ह्दय में प्रकाश रखना
क्षणिक असफलताओ से नहीं घबराना
अन्तर्मन में छुपी असीम शक्तियों को पहचानना
अपने लक्ष्य के लिए घोर परिश्रम करना
परिस्थति हो कैसी भी हार न मानना
शक्ति में ही सुख, शक्ति ही जीवन है
दुर्बलता में ही दुःख, दुर्बलता ही मृत्यु है
फौलाद से मजबूत इरादे रखना
लोभ, प्रलोभन, स्वार्थ से कोसो दूर रहना
निस्वार्थ बन अपने जीवन को सार्थक करना
ह्दय में अपने दीन के लिए दर्द रखना
गरीब, असहाय के दुःख को अनुभव करना
उनके अंधकारमय जीवन में दीपक बनकर जलना
मानव धर्म निभाकर उनका सारथी बनना
मानव की श्रेणी से उठकर
ईश्वर के दिये जीवन को धन्य करना।
– आस्था गंगवार
I hope we can do what you wrote,nice lines
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Thank you 🙂
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
suundar kavita……….shivi
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Thank you aadi 🙂
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
अद्वितीय😊👍
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
Very well written ! 😇
पसंद करेंपसंद करें