जिन्दगी एक दर्द भरा फसाना लगता है
हर एक पल कोरे कागज सा बेगाना लगता है
चारो तरफ गम की आँधियां चल रही
चुनौती या आजमाइस बनकर मुझ पर बरस रही
अब तो हर गम जाना पहचाना लगता है
जिन्दगी एक दर्द भरा फसाना लगता है।
छोटी छोटी खुशियो को मै तलाश कर रही
दुनिया से नहीं मै तो अपनो से डर रही
अब तो हर रिश्ता मतलबी सा लगता है
जिन्दगी एक दर्द भरा फसाना लगता है।
भीङ में भी मै खुद को अकेला पा रही
दिल के जज्बात आँसुओ के साथ बहा रही
अब तो खुद की परछाई से डर सा लगता है
जिन्दगी एक दर्द भरा फसाना लगता है।
-आस्था गंगवार
So sweet aastha….
पसंद करेंपसंद करें
superb yrr teriii shyriii Masha-Allah….
पसंद करेंपसंद करें
Thank you
पसंद करेंपसंद करें
बहुत खूब आस्था गंगवार जी
पसंद करेंपसंद करें
Sukriya
पसंद करेंपसंद करें
धन्यवाद
पसंद करेंपसंद करें